पुष्पा मानेगा नहीं, तुलसी सिलावट के क्षेत्र से करेगा तस्करी! पुलिस ने जब्त की करोड़ों की शराब, इस तरह छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर


हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हरियाणा से महाराष्ट्र फिल्म पुष्पा की तर्ज पर ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। एक सीमेंट बल्कर ट्रक (RJ 09 GC 1881) में छुपाकर 1.78 करोड़ रुपए की शराब तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के क्षेत्र से गुजरा हुआ महाराष्ट्र की ओर जा रहा था जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया।

14 साल बाद हुआ था बेटा, डॉक्टर की लापरवाही ने ले ली नवजात की जान, अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार, CM डॉ. मोहन से की ये मांग

शराब की पहचान छुपाने के लिए हॉलोग्राम हटाए गए
तस्करों ने शराब की पहचान छुपाने के लिए सभी बोतलों से हॉलोग्राम और लेबल हटा दिए थे। ट्रक में अलग-अलग ब्रांड की कुल 925 पेटियां भरी हुई थीं, जिनमें लगभग 8227.8 बल्क लीटर शराब थी।

जब्त की गई शराब

मैकडॉवेल्स नं (McDowell’s No.1)

290 पेटियां (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, प्रत्येक बोतल 750 ML)

कुल मात्रा: 2610 बल्क लीटर

कीमत: 36,54,000/-

रॉयल चैलेंज (Royal Challenge):

164 पेटियां (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, प्रत्येक बोतल 750 ML)

कुल मात्रा: 1476 बल्क लीटर

कीमत: 20,66,400/-

14 साल बाद हुआ था बेटा, डॉक्टर की लापरवाही ने ले ली नवजात की जान, अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार, CM डॉ. मोहन से की ये मांग

रॉयल स्टैग (Royal Stag)

121 पेटियां (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, प्रत्येक बोतल 750 ML)

कुल मात्रा: 1089 बल्क लीटर

कीमत: ₹15,24,600/-

Royal Green (हाफ क्वार्टर):

80 पेटियां (प्रत्येक पेटी में 24 बोतल, प्रत्येक बोतल 375 ML)

कुल मात्रा: 720 बल्क लीटर

कीमत: ₹11,04,000/-

बड़ी खबरः पुणे पुलिस की सूचना पर गुवाहाटी एक्सप्रेस से पकड़े गए किडनैप के आरोपी, सरपंच की हत्या में शामिल होने की आशंका

Royal Green (फुल क्वार्टर):

219 पेटियां (प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर, प्रत्येक क्वार्टर 180 ML)

कुल मात्रा: 1892.16 बल्क लीटर

कीमत: ₹30,44,100/-

वन मोर वोडका (One More Vodka )

51 पेटियां (प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर, प्रत्येक क्वार्टर 180 ML)

कुल मात्रा: 440.64 बल्क लीटर

कीमत: ₹4,40,640/-

कुल बरामदगी:

शराब की कुल मात्रा: 8227.8 बल्क लीटर

कुल कीमत: 1,18,33,740/-

ट्रक की कीमत: 60,00,000/-

कुल जब्ती: 1,78,33,740/-

शराब को हरियाणा के अंबाला से महाराष्ट्र के धुलिया ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए खास रणनीति बनाई थी। फिलहाल मामले में शामिल तस्करों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस की कड़ी निगरानी और सतर्कता को दर्शाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *