माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान: हाईवे निर्माण के दौरान गले में रस्सी डालकर हटाया, कांग्रेस ने की कड़ी निंदा, Video Viral
प्रभाकर सिंह, कटनी। देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर रियासत के महाराज स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान हुआ है। कटनी के चाका बाईपास में लगी उनकी मूर्ति के गले में रस्सी डालकर गलत तरीके से हटाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने इसकी निंदा करते हुए विरोध किया है।
गले में रस्सी डालकर गलत तरीके से हटाया गया
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल और हाईवे का निर्माण कार्य जारी है। इस दौरान चौराहे पर लगी कांग्रेस दिग्गज नेता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था। लेकिन इस दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और मूर्ति के गले में रस्सी बांधकर जेसीबी के सहारे नीचे उतारा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कांग्रेस ने जताया विरोध
कांग्रेस युवा नेता दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने इस कृत्य को मध्यप्रदेश के विकास में माधव राव सिंधिया के योगदान का अपमान बताया है। उन्होंने प्रशासन से
मांग की है कि मूर्ति को मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया जाए। दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा को जिस शिद्दत से मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया था, आज उतने ही अपमान पूर्ण तरीके से गले में रस्सी बांधकर हटाया गया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मांग करते है सम्मान के साथ उनकी प्रतिमा वापस स्थापित की जाए।
सिंधिया को सड़क पर आना चाहिए, हम उनके साथ हैं: कांग्रेस
इस घटना की कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सिंधिया को सड़क पर आ जाना चाहिए, हम उनके साथ हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। माधव राव सिंधिया महान और राष्ट्रीय नेता रहे हैं। बड़े सम्मान के साथ लोग उनका नाम लेते रहे हैं। उनके पुत्र केंद्रीय मंत्री हैं। बीजेपी शासन काल में अगर इस तरह की घटना हुई है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को सड़क पर आ जाना चाहिए हम उनके साथ हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m