90 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमणमुक्तः दरगाह की आड़ में बने मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में दरगाह की आड़ में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका व प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। सालों से काबिज लगभग 90 करोड़ की 12 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है।
दरअसल नीमच सिटी मार्ग वन स्टॉप सेंटर के समीप बगीचा नंबर 12 पर दो अलग-अलग वर्गों के लोगों नगर पालिका की कीमती जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकान का निर्माण कर रखा था। यहां पर करीब 6 मकान अवैध बने थे। नगर पालिका व प्रशासन ने कई बार नोटिस भी जारी किया इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। यहां पर एक दरगाह की आड़ में दो मंजिला अवैध मकान बना हुआ था। वहीं दूसरे स्थान पर एक खेत में पक्के निर्माण होने के साथ ही अवैध खेती सालों से की जा रही थी। जिस पर आज प्रशासन ने बुलडोजर से बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सीएसपी, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात था। जहां कब्जा हटाया गया उस स्थान पर स्टेडियम निर्माण प्रस्तावित है। 6 जेसीबी, एक पोकलेन मशीन, 100 पुलिस के जवानों की मौजूदगी में कार्रवाई हुई है।
ट्रेन से कटकर सुसाइड: आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अश्लील वीडियो
धारदार हथियार से युवक की हत्या से फैली सनसनीः देर रात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m