जिला अस्पताल में खामियां देख भड़के ऊर्जा मंत्री, सिविल सर्जन को लगाई फटकार, कहा- अब छोटे कर्मचारियों पर नहीं, बड़े अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी (Shivpuri) पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल का निरिक्षण किया। इस दौरान कमियां देख वह भड़क उठे और सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा की कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह भी साफ कर दिया कि कमियां पाई जाने पर अब छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। बल्कि बड़े अधिकारियों पर गाज गिरेगी।
भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, दोषी सलाखों के पीछे होगा
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस दौरान जिले को पटरी पर लाने के लिए समय मांगा। उन्होंने सड़क पर लग रहे जाम और बेररिकेट्स से हो रहे हादसों को लेकर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पर लगाम लगाई जा रही है। इससे जुड़े तथ्य हमारे सामने लाएं, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसका दोषी होगा, वह सलाखों के पीछे होगा। बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी के प्रभारी मंत्री भी हैं।
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
इससे पहले प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी के भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिए।जनसहयोग के लिए मीटिंग में प्रस्ताव रखें
मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड, पेयजल व्यवस्था, टॉयलेट साफ सफाई के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं में जिन चीजों की कमी है, उसके संबंध में जनसहयोग के लिए मीटिंग में प्रस्ताव रखें।
आंगनबाड़ी में बच्चों को दिया जाने वाला नाश्ता गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
मंत्री ने आगे कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रावास में खाने-पीने की व्यवस्था ठीक रहे। स्कूल और छात्रावास में स्टाफ उपलब्ध रहे। आंगनवाड़ी में बच्चों को दिया जाने वाला सुबह का नाश्ता गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। नल जल योजना का भौतिक सत्यापन कराया जाए। काम में गुणवत्ता का ध्यान रहे।
योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो
विधानसभा स्तर पर प्रत्येक माह जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करें। इसमें लोगों की समस्याएं सामने आएंगी। उनका समय-सीमा में निराकरण करें। मंत्री तोमर ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो। उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारी को चिन्हित कर एक अधिकारी को हर महीने सम्मानित किया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा गरीब हितग्राहियों को जो राशन वितरण किया जा रहा है, वह पूरी पारदर्शिता से किया जाए। जहां कहीं भी शिकायत प्राप्त होती है, उसकी जांच कर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m