महंगाई से थोड़ी राहत: मंडी में प्याज की बंपर आवक, 60 रुपए किलो वाला प्याज 30 रुपए का हुआ
इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के गृहणियों के लिए अच्छी खबर है। इन दिनों खंडवा मंडी में प्याज की बंपर आवक हो रही है। पिछले 2 महीने से प्याज ने किचन का बजट बिगाड़ दिया था वह अब पटरी पर लौट रहा है। खंडवा मंडी में इन दिनों 15 से 20 हजार कट्टे प्रतिदिन प्याज बिकने आ रहा है, जिससे प्याज के दाम लगभग आधे हो गए हैं।
पिछले महीने जो प्याज 50-60 रुपए किलो बिक रहा था आजकल भाव 20 से 30 रुपए किलो हो गए हैं। मंडी में नई प्याज की आवक बढ़ गई है। खंडवा मंडी में प्रतिदिन 15 से 20 हजार कट्टे प्याज बिकने आ रहा है। नई प्याज आने की वजह से भाव में कमी आई है। प्याज व्यापारी प्रकाश मखीजा का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज के भाव में और कमी हो सकती है क्योंकि किसान लगातार प्याज की फसल मंडी लेकर पहुंच रहे हैं। मंडी सचिव ओ.पी. खेड़े का कहना है कि प्याज की नई फसल पककर तैयार है। भाव ऊंचे होने की वजह से मंडी में प्याज की आवक बढ़ रही है। मंडी में ज्यादा प्याज आने की वजह से भाव में गिरावट हुई है। नया प्याज फुटकर बाजार में 20 से 30 रु किलो तक बिक रहा है। यही प्याज पिछले महीने तक 50 और 60 रुपए किलो बिक रहा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m