गोलीकांड के 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा: दिल्ली भागने की फिराक में थे बदमाश, इस वजह से युवक के घर में की थी फायरिंग
सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसी बीच देर रात डबरा के चीनौर रोड लक्ष्मणपुरा में हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी की तलाश शुरू करदी। इसी बीच आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में था तभी पुलिस की एक टीम ने मुरैना के पास नाकाबंदी कर धर दबोचा।
गुरुवार रात में हुए गोली कांड से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। क्योंकि यह एक सप्ताह में दूसरा गोली कांड है, जिससे पुलिस अलर्ट हुई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पांच आरोपियों को मुरैना के रास्ते से पकड़ा। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म कबूल किया और जिनसे 3 लाइसेंसी बंदूक और एक पिस्टल और घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई है।
राजस्व अभियान से रुका सोसायटी का चुनावः विरोध में रहवासियों ने की नारेबाजी, एक दिसंबर को होगा चुनाव
एडिशनल एसपी ग्वालियर ग्रामीण निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी और फरियादी के बीच 80 हजार के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। जिसे लेकर पांच आरोपियों ने मिलकर भरत साहू के घर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम ने इन्हें मुरैना से गिरफ्तार किया है। इन पांचों आरोपियों से एक पिस्टल, तीन बंदूक, 6जिंदा राउंड और एक कार भी बरामद की गई है। जब्त की गई बंदूके आरोपियों के रिश्तेदारों की बताई जा रहे है और लाइसेंसी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m