Damoh Crime : मणिप्पुरम बैंक में नकली सोना रखकर फायनेंस कराने आए बदमाश पकड़ाए, एक नाबालिग सहित 2 युवकों पर FIR
आकिब खान, दमोह (हटा)। मध्य प्रदेश में इन दिनों धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार एक ऐसा ही मामला दमोह के हटा से सामने आया है। जहां सेंट्रल बैंक के समीप स्थित मणिप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कम्पनी में नकली सोना जमा कर लोन लेने का मामला सामने आया है। जांच में सोना नकली होने का खुलासा होने पर फायनेंस कम्पनी के मैनेजर की शिकायत पर हटा थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
हटा थाना टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, पवन पिता रामेश्वर सिंह अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मुँहगाव थाना चोरई जिला छिंदवाड़ा हाल निवासी कमला नेहरू वार्ड जो कि मणप्पुरम फायनेंस बैंक में मैनेजर है। उन्होंने थाने आकर बताया कि दिनांक 12 नवंबर दिन मंगलवार की दोपहर एक लाल रंग की आल्टो कार क्रमांक एमपी 21 सीए 2889 से दो युवक एक नाबालिग के साथ कम्पनी आए थे। जो चार चौड़ी बेंगल दो अंगूठी एक नैकलेस दो झुमकी यह सोना रखकर लोन फायनेंस कराने की फिराक में आए थे।
VIDEO: पूंछ पकड़कर तेंदुए का रेस्क्यू, जाल बिछाते समय अचानक आ धमका था तेंदुआ
जिसकी जांच कराई गई तो वह नकली निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन युवकों के खिलाफ हटा थाने में अपराध क्रमांक 500/24 धारा 319 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। जिसकी एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासा जी की गई। जो एक युवक सोनू पिता जितेंद्र मिश्रा उम्र 31 वर्ष ग्राम मझौली जिला जबलपुर निवासी बताया गया। राम जी पिता नंदकुमार यादव उम्र 21 वर्ष के साथ एक नाबालिग लड़के को उपरोक्त अपराध करना पाया गया। जिसके दो युवकों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर एक आल्टो कार जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। इस प्रभावी कार्यवाही में हटा थाना टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय एएसआई सुंदर सुमन प्रधान आरक्षक महेंद्र,पवन पटेल लोकेश पवार एवं विशाल बेन की सराहनीय भूमिका रही।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m