दिनदहाड़े युवती से एक लाख रुपए की लूट: FIR दर्ज कराने थानों के काटती रही चक्कर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी युवती से 1 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। फरियादी मुस्कान यादव ने बताया कि वह शादी में पहनने के लिए बैंक में गिरवी रखे सोने को छुड़ाने गई थीं, लेकिन रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उनसे पैसे लूट लिए।
जानकारी के मुताबिक मुस्कान यादव, जो विजयनगर स्थित एचडीएफसी बैंक में काम करती हैं, अपने चाचा के बेटे की शादी के लिए सोना छुड़ाने कलानी नगर ब्रांच गई थीं। वहां बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें बंगाली चौराहा ब्रांच जाकर सोना छुड़ाना होगा। मुस्कान जब वह बंगाली ब्रिज के पास थीं, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद दोनों बदमाश उनका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 1 लाख रुपये थे, जो सोना छुड़ाने के लिए लाए गए थे।
पुलिस की लापरवाही का आरोप
घटना के बाद मुस्कान ने तुरंत 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बजाय, उन्हें खजराना थाने जाने के लिए कहा गया। खजराना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि यह मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र का है। इसके बाद मुस्कान को तिलक नगर थाने भेज दिया गया। फरियादी ने बताया कि घटना दोपहर 1 बजे हुई थी, लेकिन शाम 4 बजे तक वह अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए थानों के चक्कर काटती रहीं।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
1. तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं हुई? घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे आरोपियों को भागने का मौका मिल गया।
2. फरियादी को क्यों घुमाया गया? पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके मामले को तुरंत तिलक नगर थाने भेजने की बजाय फरियादी को खुद भेजा।
3. पुरानी घटनाओं का समाधान क्यों नहीं? इससे पहले गूगल थाना क्षेत्र में 18 लाख रुपये की लूट के आरोपी भी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
जनता में बढ़ा असुरक्षा का माहौल
इंदौर में बढ़ती लूट की घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता से आम जनता में असुरक्षा का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को पकड़कर सख्त कदम उठाने चाहिए। तिलक नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी है। लेकिन इस तरह की घटनाओं में देरी से कार्रवाई होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। यह घटना इंदौर की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m