‘हिंदुओं को कट्टर बनाना है…’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, पाकिस्तान को बताया भिखमंगा देश, कहा- ‘छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे ‘ वाले बयान पर प्रक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में कट्टर हिंदुओं की कमी है। पहले हमें कट्टर हिन्दू बनाना है फिर सभी मंदिर हमारे ही हो जाएंगे। छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… वहीं बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम भारतीयों को बटना नहीं है, बटेंगे तो कटेंगे।

21 से 29 नवंबर तक निकाली जाएगी हिन्दू जगाओ यात्रा

शुक्रवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 21 से 29 नवंबर तक “हिन्दू जगाओ यात्रा” निकाली जाएगी। यह यात्रा बागेश्वर धाम से राम राजा सरकार ओरछा तक निकलेगी। इसके माध्यम से जात पात के भेद को खत्म करने और हिंदुत्व को जगाने का प्रयास किया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यात्रा के जरिए हिंदुओं को कट्टर बनाएंगे। दो टूक में कहा कि पहले हिंदुओं को कट्टर बनाना है, कट्टर हिंदुस्तानी बनाना है। जात पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई भाई। जात पात मिटाना है, भारत को भव्य बनाना है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन महाकाल भस्म आरती में नई व्यवस्थाः भस्मार्ती में प्रवेश के लिए आज से रिस्ट बैंड की व्यवस्था प्रारंभ, कलेक्टर SP ने किया निरीक्षण

CM योगी के बयान पर कही ये बात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पंडित शास्त्री ने कहा कि अगर किसी मुख्यमंत्री ने साधु के तौर पर बोला है तो मैं उनका स्वागत करता हूं। हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है, अभी सही समय एकजुट होने का है। हिंदुओं के लिए केवल हिंदुस्तान है। हिंदुओं की संख्या में कमी हो रही है, जबकि मुसलमान 6% से 22% तक पहुंच गए है। मुस्लिम अपनी जनसंख्या बढ़ा रहे है।

भारत में बसे विदेशियों और महाकुंभ पर दी भी प्रतिक्रिया

भारत में बसे विदेशियों पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हमको और आपको जगाना पड़ेगा। विदेशियों को पनाह नहीं दी जाए, इसकी कोशिश करना चाहिए। महाकुंभ में दूसरे धर्म के लोगों को दुकान लगाने पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब हमें मक्का मदीना में नहीं जाने दिया जाता तो दूसरे धर्म के लोगों को कुंभ में क्यों आना है। मेरा सीधा कहना है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। मक्का मदीना में हमें नहीं बुलाया जाता, हिंदू भाइयों की दुकान मस्जिद के बाहर नहीं होती तो फिर आपकी दुकान हमारे मंदिरों के बाहर क्यों ?

ये भी पढ़ें: जनजातीय गौरव दिवस: PM मोदी ने MP के 2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का किया लोकार्पण, शहडोल में राज्यपाल और CM डॉ मोहन रहे मौजूद

पाकिस्तान भिखमंगा देश, हिंदुओं को कट्टर बनाना है

धीरेंद्र शास्त्री ने कृष्ण जन्म स्थल पर कहा कि इस देश में कट्टर हिन्दुओं की कमी है, पहले हमें कट्टर हिन्दू बनाना है फिर सभी मंदिर हमारे हो ही जाएंगे। भगवाधारियों के द्वारा राजनीति करने पर कहा कि बलात्कारी, दुराचारी, भ्रष्टाचारी, राजनीति करे तो किसी को समस्या नहीं, लेकिन भगवाधारी राजनीति करे तो लोगों को क्या समस्या है। इस देश में जातपात का शिक्षा का मुद्दा है इन पर काम होना चाहिए। वहीं बीसीसीआई के द्वारा इंडिया टीम के खिलाड़ियों के पाकिस्तान न जाने पर कहा कि पाकिस्तान भिखमंगा देश है, चाइना के टुकड़ों पर पल रहा है। पहले पाकिस्तान को भारत के शरण में आना होगा। हमारा विश्वास जीतना होगा तब हमारी टीम जाए।

तौकीर रजा पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि तौकीर रजा को धन्यवाद। तुमने हिंदू जगाने के लिए एक नया संग्राम छेड़ा है। यह देश संविधान से चलेगा यह देश कानून से चलेगा। कह रहे हो तुम जाम करोगे तो रूह कांप जाएगी। तौकीर रजा साहब हम भी आएंगे तो तुम्हारी भी… सियावर रामचंद्र की जय। अब करो या मरो की बारी है, भारत पर संकट भारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *