असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति का मामला: फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से नौकरी पाने वाले 7 Professor को नोटिस, सात दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी FIR
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से नौकरी लेने वाले प्रोफेसरों को नोटिस जारी किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने 7 दिन में जवाब मांगा है। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर FIR दर्ज की जाएगी।
साल 2018 में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई थी। जिसमें फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से शिक्षक बनने का खुलासा हुआ था। इस मामले में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले प्रोफेसरों को नोटिस जारी किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना और शिवपुरी में 7 प्रोफेसरों को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें: MP में बनेंगे 408 आधुनिक पुस्तकालय: गीता भवन के नाम से जानी जाएगी लाइब्रेरी, मिलेंगी ये सुविधाएं
विभाग ने ने इन प्रोफेसरों से सात दिन के अंदर जवाब भी मांगा है। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। आपको बता दें कि साल 2018 में हुई असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति मामले में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर कई लोगों ने दिव्यांगों का हक मार लिया है और नौकरियां हासिल कर ली है। जिसके बाद दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच करने के निर्देश दिए गए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m