जनजातीय क्षेत्र के बिजली ग्रिडों का लोकार्पण आज: हजारों कृषक और घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
हेमंत शर्मा, इंदौर। विश्व जनजातीय गौरव दिवस पर आज मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। बड़वानी जिले में 33/11 केवी के दो नए बिजली ग्रिडों का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे हजारों कृषक और घरेलू उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि इन ग्रिडों का निर्माण जनजातीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बड़वानी खुर्द के बावनगजा और कालापाट में बने ये ग्रिड आरडीएसएस योजना के तहत स्थापित किए गए हैं, जिन पर साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।
तीर्थ क्षेत्र के श्रद्धालुओं को भी मिलेगी सुविधा
बड़वानी खुर्द बावनगजा का नया ग्रिड विशेष रूप से बावनगजा जैन तीर्थ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी लाभकारी होगा। इससे तीर्थ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी।
ग्रामीण और कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लाभ
इन नए ग्रिडों से जनजातीय क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे बिजली कटौती की समस्याओं में कमी आएगी, जिससे कृषक बेहतर ढंग से अपने कृषि कार्य कर सकेंगे। जनजातीय क्षेत्र में किए गए इस प्रयास को स्थानीय स्तर पर सराहा जा रहा है, जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस लोकार्पण कार्यक्रम के माध्यम से विद्युत वितरण कंपनी ने जनजातीय क्षेत्रों के विकास में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m