MP Morning News: भगवान बिरसा मुंडा और गुरुनानक जयंती आज, PM मोदी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का करेंगे लोकार्पण, CM डॉ मोहन भी देंगे सौगात, भोपाल को झुग्गी मुक्त करने की तैयारी
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मध्य प्रदेश के धार और शहडोल में अलग अलग राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे। शहडोल में होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़कर संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आज एमपी के 2 जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण करेंगे। छिंदवाड़ा के बादल भोई और जबलपुर के राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2016 को संग्रहालय निर्माण की घोषणा की थी। वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जनजातीय वर्ग के लिए सौगातों का पिटारा भी खोलेंगे।
गुरुनानक जयंती आज
आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुद्वारा पहुंचेंगे। वे सुबह 8.15 बजे भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा जाएंगे।
भोपाल को झुग्गी मुक्त करने की तैयारी
राजधानी भोपाल को झुग्गी मुक्त करने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में 6 बस्तियों को हटाया जाएगा। 6534 लोगों को चिन्हित किया गया है। लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। पक्के मकान बनने तक लोगों को किराया दिया जाएगा। अगले तीन माह में भोपाल की झुग्गियां हटने लगेंगी। वल्लभ भवन के सामने स्थित झुग्गियों से शुरुआत होगी। एक हफ्ते के भीतर टेंडर और एस्टीमेट की फाइल तैयार होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद झुग्गी मुक्त भोपाल को लेकर हर हफ्ते बैठक हो रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m