आपका अकाउंट एक सेकंड में हैक हो सकता है, यदि आपका पासवर्ड इनमें से एक है


आपका स्मार्टफोन कितना भी महंगा क्यों ना हो लेकिन यदि नीचे दिए गए 20 में से एक भी पासवर्ड आपका है तो आप भारत में अथवा दुनिया में किसी भी देश में होंगे। आपका अकाउंट 1 सेकंड में हैक किया जा सकता है। यह चेतावनी NordPass: Securely Store, Manage & Autofill Passwords द्वारा जारी की गई। इसलिए कृपया चेक करें और यदि आपका पासवर्ड नीचे दी गई लिस्ट में मिलता-जुलता है तो तत्काल चेंज करें। 

20 most sensitive passwords in India

  1. 123456
  2. password
  3. 12345678
  4. 123456789
  5. abcd1234
  6. 12345
  7. qwerty123
  8. 1234567890
  9. india123
  10. 1qaz@wsx
  11. qwerty1
  12. qwerty
  13. 1234567
  14. Password
  15. India123
  16. Indya123
  17. qwertyuiop
  18. 111111
  19. admin
  20. abc123

20 most sensitive passwords in the world

  1. 123456
  2. 123456789
  3. 12345678
  4. password
  5. qwerty123
  6. qwerty1
  7. 1111111
  8. 12345
  9. secret
  10. 123123
  11. 1234567890
  12. 1234567
  13. 000000
  14. qwerty
  15. abc123
  16. password1
  17. iloveyou
  18. 11111111
  19. dragon 

What types of passwords should you avoid

स्टडी में पता चला कि कुछ लोगों ने पासवर्ड को कठिन बनाने के लिए भी सरल रास्ता खोज लिया है। उदाहरण के लिए qwerty एवं 12345 को मिक्स करके 1q2w3e4er5t पासवर्ड बना दिया। यह देखने में तो कठिन लगता है परंतु हैकर इसे बड़ी आसानी से पहचान जाते हैं। कॉर्पोरेट कंपनियों में “newmember,” “newpass,” “newuser,” और “welcome” जैसे पासवर्ड सबसे ज्यादा उपयोग किए जाते हैं। कई बार कंपनियों में कर्मचारियों के लिए जब नया अकाउंट बनाया जाता है तो उसका पासवर्ड “admin” या “temppass” या इसी प्रकार का कोई सामान्य शब्द रखा जाता है। कर्मचारी से अपेक्षा की जाती है कि वह अपना पासवर्ड बदल लेगा परंतु कर्मचारी निर्देश का पालन नहीं करता, और बड़ी आसानी से हैकर का शिकार बन जाता है। 

सबसे सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनाएं

सबसे सुरक्षित पासवर्ड हुआ है जो सामान्य नहीं है। जो आपके और आपके परिवार में किसी के नाम, आपकी बर्थ डेट, आपके घर के नंबर अथवा आपके व्हीकल के नंबर इत्यादि से संबंधित नहीं है। एक मजबूत पासवर्ड के अंदर 20 characters होने चाहिए। इसके अंदर numbers, letters and special symbols का उपयोग किया जाना चाहिए। इस प्रकार के पासवर्ड को क्रैक करने की संभावना काफी कम होती है। अपने अकाउंट को हैक होने से बचने के लिए multi-factor or two-factor authentication का उपयोग करना चाहिए। इसका फायदा यह होता है कि यदि कोई एक अकाउंट हैक हो जाता है तो केवल वही अकाउंट कंप्रोमाइज होता है। बाकी सब बच जाता है। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *