‘भाजपा की होगी सम्मानजनक जीत’, कांग्रेस के री-पोलिंग पर BJP प्रत्याशी ने कहा- हार के डर से बौखलाई हुई है
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। विजयपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि वोटिंग तो मत पेटी में बंद हैं. लेकिन भाजपा की सम्मानजनक जीत होगी. जब कि हार के डर से कांग्रेस बौखलाई हुई है.
कांग्रेस के 37 बूथों पर री-पोलिंग के सवाल पर भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने कहा कि 37 बूथों पर क्या हुआ है, कुछ हुआ तो नहीं है. कोई विवाद भी नहीं हुआ है. कांग्रेस ने तो चुनाव आयोग से कलेक्टर को भी हटाने की बात की थी.
इसे भी पढ़ें- भिंड में गैंगवार और आपराधिक घटना से व्यापारी और आमजन परेशान, पूर्व मंत्री ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
रामनिवास रावत ने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्णय दे दिया कि आपकी शिकायत गलत है. कांग्रेस अपनी असफलता को छुपाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. हार के डर से कांग्रेस बौखलाई हुई हैं और जीतू पटवारी जी का भी पद खतरे में हैं.
इसे भी पढ़ें- साहब को ठग लिया: तहसीलदास के अकाउंट से ठग ने पार की मोटी रकम, जानिए शातिर ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर में 37 पोलिंग स्टेशनों पर री पोलिंग की मांग की है. पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नए भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में नेताओं की मंडी लगती है. जो वादे किए वो आज तक पूरे नहीं हुए. चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 100 शिकायतें की. सरकारी कर्मचारियों को बीजेपी का एजेंट बनाया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m