11 हजार दीपों से जगमगाया नर्मदा तट: देवउठनी एकादशी पर पंच महाआरती, दीप दान के साथ भजन और सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन


सुधीर दंडोतिया, अनूपपुर। मंगलवार की शाम मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर अमरकंटक संत मण्डल द्वारा 11 हजार दीपों के दान, पंच महाआरती, भजन संध्या सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमरकंटक के इतिहास में संत मंडल के नेतृत्व एवं जन सहभागिता से आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य व मंत्रमुग्ध करने वाला था। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सपत्नीक आयोजन में मुख्य यजमान के रुप में शामिल हुए । अमरकंटक संत मंडल द्वारा देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अमरकंटक, पेण्ड्रा, राजेन्द्रग्राम, अनूपपुर,कोतमा, बिजुरी, डिण्डोरी, बुढार ,शहडोल के लोगों ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया।

MP be election 2024: 23 नवंबर को मतगणना की रणनीति में जुटे सियासी दल, एजेंटों को देंगे ट्रेनिंग, बुधनी में 75.5 और विजयपुर में 77.42 फीसदी मतदान

परंपरा के रुप में प्रतिवर्ष होगा आयोजन

इस अवसर पर उपस्थित संतगणों, पंडा – पुजारियों, श्रद्धालुओं, गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ पत्रकारों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने दीपदान आयोजन की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि दीपावली के बाद देव उठनी एकादशी के पर्व पर माता नर्मदा जी की उद्गम नगरी अमरकंटक के रामघाट में संतमंडल और गणमान्य लोगों के सहयोग से दीपदान और पंच आरती का भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसे प्रतिवर्ष परंपरा के रुप में सभी के सहभागिता से आयोजित किया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि ऐसे भव्य – दिव्य अन्य आयोजन अमरकंटक में होते रहें। ऐसे आयोजनों से अमरकंटक में पर्यटन को बढावा मिलेगा। इससे पूर्व वे कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी विद्वत संतगणों से मिल कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

रामघाट में हुआ 11 हजार दीपदान

देवउठनी एकादशी- तुलसी विवाह अवसर पर अमरकंटक संत मण्डल द्वारा नर्मदा उद्गम के रामघाट के दक्षिण तट पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए। श्रद्धालुओं द्वारा रामघाट को रंगोली,पुष्पमाला,रंगीन बिजली की लाईट से सजावट कर कार्यक्रम को अत्यंत मनोहारी बनाया गया था। शायं 5 बजे से शुरु हुआ कार्यक्रम रात्रि 9 बजे तक चलता रहा। दीपदान और पंच आरती से पूर्व भजन कीर्तन , वैदिक मंत्रोच्चारण कर नर्मदाष्टक से नर्मदा मैया की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी। मृत्युंजय आश्रम के वेदपाठी शिष्यों द्वारा सस्वर पाठ किया गया। इसके पश्चात नर्मदा तट के रामघाट पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलन के साथ दीपदान करते हुए काशी के आचार्यों द्वारा पंच महाआरती की गयी। इस महा आरती में कलेक्टर श्री पंचोली ने स्वयं सपत्नीक महा आरती की।

सांस्कृतिक आयोजन से मंत्र मुग्ध हुए लोग

अमरकंटक संत मंडल के द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रा रोड, कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक, सरस्वती शिशु उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के छात्र-छात्राओं ने कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन्हे संतगणों और कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। कलेक्टर द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथों दबोचा, मजदूर की मौत का पैसा देने के लिए मांगी थी घूस

दस सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल ने किया अवलोकन

जिले में दस सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल भ्रमण पर है। नर्मदा तट पर आयोजित दीपदान – पंच आरती कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस दल भी शामिल हुए। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने श्रद्धाभाव से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

नर्मदा स्वच्छता का दिया संदेश

दीपदान महोत्सव के पूर्व संत मंडल के पूज्य संतों ने नर्मदा जी में स्वच्छता अभियान चलाया। संतों द्वारा नर्मदा जी में उतर कर लगभग तीन घंटे श्रमदान करके नदी और घाट की सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *