जमीन पर कुछ और हकीकत में कुछ और… मंत्री दिलीप ने विभागों से जाहिर किया असंतोष, अधिकारियों को कछुए की चाल में जान डालने के दिए निर्देश
अमित पांडेय, सीधी। मध्यप्रदेश के कुटीर एवं उद्योग मंत्री व सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में समझ में आता है कि जमीन पर कुछ और हकीकत में कुछ और है। वहीं मंत्री ने सख्त तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को विभाग में बैठने के साथ ही फील्ड में जाने की नसीहत दी और स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, एमपी सरकार में कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल एक दिवसीय दौरे पर सीधी जिले पहुंचे थे। जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिले के सभी विभागों की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने घंटों विभागों की नब्ज टटोली। वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, नल जल योजना सहित पीआईयू के विभागों की स्थिति पर अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: MP By-Election 2024: दिग्विजय सिंह ने की रिपोलिंग की मांग, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
मंत्री दिलीप जायसवाल ने अफसरों को विभाग में बैठने के साथ ही फील्ड में जाने की नसीहत दी है। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिए है। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री दिलीप ने जमीनी समीक्षा की बात पर माना कि बैठक में समझ आ जाता है कि जमीन पर कुछ और हकीकत कुछ और है। उन्होंने विभागों से असंतोष जाहिर किया और सख्त लहजा करते हुए विभागों में चल रहे कछुए की चाल में जान डालने के साथ अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m