बीच बाजार पारदी समुदाय के दो गुटों में विवाद, घंटों चले लाठी-डंडे फिर भी पुलिस को नहीं लगी भनक, वीडियो वायरल
बैतूल, अमित कोड़ले। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ बदमाश बीच बाजार कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे। कहीं चाकू बाजी तो कहीं पर तलवारबाजी की घटना रोजाना ही सामने आ रही है। कल ही बीच बाजार हुई तलवारबाजी का मामला अभी शांत भी नहीं हुई था कि आज फिर बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में बीच बाजार दो पक्ष आपस में जमकर बवाल करते नजर आए।
घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पारदी समुदाय के कुछ लोग आपस में लठ भांजते हुए नजर आए। पारदी समुदाय के दो गुटों में आज अलग-अलग समय में तीन बार झड़प हुई। घंटों तक पारदी समुदाय के लोग आपस में लठ और पत्थर चलाते नजर आए। लेकिन इस बीच पुलिस का कोई भी जिम्मेदार इन्हें रोकने मौके पर नहीं पहुंचा। घटना में तीन लोगों को चोट लगने की जानकारी लगी है। पारदी समुदाय के लोगों की झड़प देखकर व्यावसायिक क्षेत्र गंज में दहशत फैल गई।
आपस में लड़ रहे पारदी समुदाय के लोगों ने कुछ नागरिकों के साथ में भी मारपीट की है, जिसकी शिकायत दर्ज करने थाने पहुंचे हैं। लेकिन लगातार मीडिया की सुर्खियों में बैतूल की लाचार कानून व्यवस्था की खबरें आने से बैतूल पुलिस अब मीडिया से दूरी बनाते नजर आ रही है। लगातार खुले आम बाजारों में लोग अपराधीक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसे बैतूल पुलिस रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इन आपराधिक घटनाओं पर कब लगाम लगेगी यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m