MP IAS TRANSFER LIST – मध्यप्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची


मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। इसमें 26 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। 

भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की स्थानांतरण सूची

मनु श्रीवास्तव – एसीएस, उर्जा विभाग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग से एसीएस, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार। 

नीरज मंडलोई – एसीएस, नगरीय विकास एवं आवास से एसीएस, उर्जा विभाग, पावर मैनेजमेंट कंपनी का अतिरिक्त प्रभार। 

संजय कुमार शुक्ला – प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी व विमानन विभाग से प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, विमानन विभाग, हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार-

उमा कांत उमराव – प्रमुख सचिव, श्रम विभाग से प्रमुख सचिव, खनिज एवं श्रम विभाग, पशु पालन एवं डेयरी। 

राघवेन्द्र सिंह – प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, लोकसेवा प्रबंधन, उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार से प्रमुख सचिव, उद्योग और एमएसएमई, आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार-

गुलशन बामरा – प्रमुख सचिव, पर्यावरण से प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य। 

ई रमेश कुमार – प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जनजातीय कल्याण विभाग से प्रमुख सचिव, अनुसूचित जनजातीय कल्याण विभाग।

नवनीत मोहन कोठारी – सचिव, एमएसएमई एवं आयुक्त उद्योग से सचिव, पर्यावरण विभाग, महानिदेशक, एफ्को का अतिरिक्त प्रभार। 

श्रीमन शुक्ल – आयुक्त, शहडोल संभाग से आयुक्त, आदिवासी विभाग। 

मदन विभीषण नागरगोजे – सदस्य, राजस्व मंडल ग्वालियर से आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा। 

सुरभि गुप्ता – सचिव, चिकित्सा शिक्षा से आयुक्त, शहडोल संभाग। 

दिलीप कुमार – प्रबंध संचालक, कृषि से आयुक्त, उद्योग और प्रबंधन संचालक, लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त प्रभार। 

प्रियंका दास – मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अपर सचिव, एमएसएमई। 

प्रीति मैथिल – अपर सचिव, श्रम विभाग से अपर सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण। 

मनीष सिंह – आयुक्त, हाउसिंग बोर्ड से अपर सचिव, परिवहन विभाग, एमडी, राज्य सड़क परिवहन निगम। 

अनुराग चौधरी – एमडी, खनिज निगम से अपर सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण। 

मोहित बुंदस – प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा से आयुक्त, रेशम, वन विभाग में अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार। 

मनोज पुष्प – संचालक, पंचायती राज से आयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएं। 

गौतम सिंह – परियोजना संचालक, स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट से अपर सचिव, राजस्व विभाग। 

गिरिश शर्मा – अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग से परियोजना संचालक, स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त प्रभार। 

पंकज जैन – प्रबंध संचालक, पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन से प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश भवन विकास निगम, सदस्य सचिव, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार। 

निधि निवेदिता – प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम से प्रबंध संचालक, मत्स्य महासंघ, उपसचिव, मछुआ कल्याण का अतिरिक्त प्रभार। 

कुमार पुरुषोत्तम – उप सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण से प्रबंध संचालक, कृषि मंडी बोर्ड। 

उमा महेश्वरी आर – अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र से सह संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, एफ्को का अतिरिक्त प्रभार। 

डॉ. सलोनी सिडाना – सह संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, एफ्को का अतिरिक्त प्रभार से मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रबंध संचालक, पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार। 

सुचिस्मिता सक्सेना – उप सचिव, राजस्व से उप सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग। 

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *