करे कोई, भरे कोई! NTPC से निकलने वाली डस्ट से लोग परेशान, सांस लेने में हो रही दिक्कत, कहां सो रहे जिम्मेदार?


दीपक कौरव, नरसिंहपुर। NTPC से निकले वाली डस्ट से अब किसानों से लेकर आमजन परेशान होने लगे हैं. गाडरवारा एनटीपीसी से निकलने वाली डस्ट का उपयोग सड़क बनने में किया जा रहा है, जिसका परिवहन भारी मात्रा में हो रहा हैं और यह डस्ट धूल की तरह होती हैं. जिसके उड़ने से किसानों की फसलें तो बर्बाद हो रही हैं. साथ ही लोगों को सांस लेने में और आंखों में परेशानी हो रही है.

किसानों का कहना हैं कि एनटीपीसी से निकलने वाली डस्ट बेहद बारीक होती हैं और सड़क बनने वाले इसको कही भी इकठ्ठा करके रख रहे हैं. जो हवा में धूल की तरह उड़कर उनके खेतो में पहुंच रही हैं और उनकी फसलें खराब हो रही है. वहीं इस डस्ट का परिवहन भारी मात्रा में हो रहा हैं और परिवहन सुरक्षित तरीके से न होने के चलते यह सड़कों पर पड़ी रहती हैं. हवा के साथ उड़ने के कारण लोगों की आंखों और सांस लेने में परेशानी होने लगी है.

इसे भी पढ़ें- BTR में हाथियों की मौत के पन्ना टाइगर रिजर्व में अलर्ट, कैंप में रहने वाले गजराजों की सतत निगरानी, खाने-पीने की सामग्रियों का रखा जा रहा विशेष ध्यान

डॉक्टरों का मानना हैं कि यह बहुत बारीक होती हैं, जो हवा के साथ लोगों के फफड़ों में जा रही हैं. इससे सांस लेने में लोगों को परेशानी तो हो रही हैं. अगर सावधानी नहीं बरती तो आगे चलकर फेफड़ों से संबंधित बीमारी भी होने लगेंगी. एनटीपीसी से निकलने वाली इस डस्ट से किसानों और आम जनों का जनजीवन प्रभावित होने लगा हैं और इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलाने लगे हैं. वहीं इसके खिलाफ अब आवाज भी उठाई जा रही है. अब देखना होगा कि आखिर शासन-प्रशासन इस समस्या का हल कब तक निकाल पाता है.

इसे भी पढ़ें- बच्चों के पोर्न वीडियो मामले में रिटायर्ड शिक्षिका हुई थी डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने ऐंठे थे 51 लाख रुपए, HC ने 10 आरोपियों को दी क्लीन चिट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *