देख लीजिए स्वास्थ्य मंत्री जी… ये है जिला अस्पताल का हाल, गंदगी का लगा अंबार, जगह-जगह ओवर फ्लो हो रहा सीवरेज
हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिला अस्पताल इन दिनों खुद बीमारी का घर बना हुआ है. चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ओवर फ्लो होते सीवरेज से निकल रहा बदबूदार पानी वार्डों तक पहुंचा रहा है. नतीजतन यह समस्या स्टॉफ सहित मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह निष्क्रिय दिख रहा है.
अस्पताल में शासन स्तर पर सुविधाएं मुहैया कराने लाखों रुपए नए भवन, मशीन आदि पर खर्च किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन शासन की मंशा के साथ ही मरीजों की जान से खिलवाड़ करते नजर आ रहा है. लोगों को उम्मीद होती है कि इस जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होगी. लेकिन इन दिनों जिला अस्पताल में मरीज स्वस्थ होने की जगह बीमार हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया चोरः गेम में पैसे हारने के बाद घरों में करने लगा चोरी, अब पुलिस की गिरफ्त में
पिछले तीन-चार महीने से अस्पताल परिसर में सीवरेज सिस्टम खराब होने की वजह से कई जगह से सीवरेज ओवर फ्लो हो रहा है. गंदगी के बीच इलाज कराना मरीजों की मजबूरी है. उन्हें संक्रमण का खतरा बना रहता है. कई बार मरीज अस्पताल प्रबंधन से इस बात की शिकायत कर चुके हैं. इसके बाद भी अभी तक प्रबंधन इसका कोई इंतजाम नहीं कर रहा है, जिसके चलते लोगों में नाराजगी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m