‘चंद ग्राम चांदी के जेवर के लिए…’ नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं के मुद्दे पर घेरा, कहा- कुछ पैसे देकर अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती है सरकार
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने एक बार फिर महिलाओं के मुद्दों पर जमकर घेरा हैं। उमंग ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को कुछ पैसे देकर अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने महिलाओं के मुद्दे पर एक बार फिर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर तीन बिंदुओं को लेकर घेरा है। सिंघार ने लिखा- चंद ग्राम चांदी के ज़ेवरों के लिए पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में दो बुजुर्ग महिलाओं के पैर काटने की वारदातें हुई।
उमंग ने आगे लिखा- मध्य प्रदेश में महिला अतिथि शिक्षिकाओं को मैटरनिटी लीव नहीं मिल रही है! इसलिए ये टीचर्स अपनी प्रेगनेंसी की एडवांस स्टेज तक काम करने पर मजबूर है। हर रोज़ महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी की खबरों से अख़बार भरे रहते है। ऐसा लगता है मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को कुछ पैसे देकर अपनी ज़िमेदारी से भागना चाहती है।
ये भी पढें: पत्रकारों की रक्षा के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खोला मोर्चा, CM को पत्र लिखकर की ये मांग
हाल ही में नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाया था। उन्होंने पोस्ट कर लिखा था कि ‘मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की पत्रकारों के प्रति दुर्भावना धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगी है। नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीणा की भोपाल के दो पत्रकारों के प्रति की गई कार्रवाई सामने आ गई! पन्ना जिले में भी एक ASI ने एक पत्रकार को इतना पीटा कि वे घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। मैंने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर अपनी चिंता से अवगत कराया और ज्यादती करने वाली कलेक्टर और ASI के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m