‘जब शिवराज सिंह प्रभारी थे, तब 4 सीट आई थी’, मंत्री कैलाश बोले- हरियाणा की जीत में इंदौर के कार्यकर्ताओं का अहम योगदान
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत में इंदौर के कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है। शिवराज सिंह चौहान जब प्रभारी थे, तब हरियाणा में चार सीट आई थी।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने हरियाणा चुनाव अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि जब शिवराज सिंह चौहान हरियाणा के प्रभारी थे, तब भाजपा ने वहां 4 सीटें जीती थीं। लेकिन जब उन्हें (कैलाश विजयवर्गीय) को प्रभारी बनाया गया तो उन्होंने इंदौर से 3000 कार्यकर्ताओं को हरियाणा ले जाकर पहली बार भाजपा की जीत और सरकार बनाने में सफलता हासिल की।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘जो खोटा सिक्का होता है, वह कभी-कभी तो चलता है, लेकिन बार-बार नहीं चल सकता।’ मंत्री ने राहुल गांधी पर परिपक्वता की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को उन्हें सही सलाह देनी चाहिए।
जातिगत जनगणना पर कही ये बात
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मंत्री कैलाश ने कहा कि भाजपा इसका विरोध नहीं करती, लेकिन कांग्रेस इसे समाज में विभाजन करने के उद्देश्य से इस्तेमाल कर रही है। जिसका भाजपा समर्थन नहीं करती। विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी की विकास केंद्रित राजनीति की सराहना की।
ये भी पढ़ें: MP by election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन CM डॉ मोहन बोले- जनता हमारे साथ, विजयपुर और बुधनी दोनों सीट जीत रहे
धार्मिक बयान पर प्रतिक्रिया
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के महाकुंभ में गैर-हिन्दुओं के प्रवेश न करने के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि संतों के विचारों का आदर करना चाहिए। वहीं रामभद्राचार्य के कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े संकल्प पर कैलाश ने उम्मीद जताई कि उनका संकल्प अवश्य पूरा होगा।
RSS से जुड़े अनुभव किए साझा
मंत्री ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता निस्वार्थ भावना से देश की सेवा में लगा रहता है। जबकि अन्य दलों के कार्यकर्ता सत्ता पाने के लिए काम करते हैं। उन्होंने अपने आरएसएस से जुड़े शुरुआती अनुभव साझा करते हुए कहा कि संघ से मिले संस्कारों के कारण वे आज समाज और देश की सेवा में समर्पित हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m