Vijaypur By-Election: चुनावी मैदान में उतरे CM डॉ. मोहन, कहा- क्षेत्र को भोपाल, इंदौर, उज्जैन से आगे ले जाना है
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। विजयपुर में कुशवाह समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए. उन्होंने समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के पक्ष में वोट की अपील की. सीएम ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि आज की सभा में कुशवाह समाज और बाकी समाज भी हैं. सबका स्वागत करता हूं और अभिनंदन करता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकाश के मामले में इतना अच्छा नारा दिया. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास, ये प्रधानमंत्री ने करके दिखाया. सभी राज्य सरकार बड़े पैमाने पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हाथ में लेकर चल रही है. योजना के 70 हजार करोड़ की योजनाएं जिनका लाभ किसी को मिल रहा हैं तो चंबल को मिल रहा हैं. जिसका लाभ सबसे ज्यादा श्योपुर जिले को ओर मुरैना को मिलेगा.
सीएम ने कहा कि ये हमारा कुशवाह समाज खेती किसानी काम करते करते अपनी अजीविका चलता है. पास में नदी बह रही है चंबल, काली सिंध, पार्वती इस पानी के लिए कोई योजना नहीं बनी. मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच इसी बात का झगड़ा रहता था. लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र के विकास के लिए योजना चलाई.
सीएम मोहन ने कहा कि हमारे श्योपुर और विजयपुर के किसान खेती कर रहे हैं. उन्हें सरकार का आश्रय मिल जाए तो इनकी जिंदगी में वो बदलाव आएगा. श्योपुर और विजयपुर को विकास के मामले में इंदौर उज्जैन ओर भोपाल से आगे पहुंचना है. इस मामले कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है. विकास की संभावनाएं यहां छिपी हुई हैं. सारा का सारा अनुकूलता हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m