445 सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक करेंगे कलम बंद हड़ताल, सामने आई ये वजह…
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। एमपी के भिंड जिले में पंचायतों में विकास कार्य न होने के कारण 445 पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक कलम बंद हड़ताल करेंगे. 14 नवंबर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सभी ज्ञापन सौंपेंगे. अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो सभी पंचायत के पंचायत भवनों में ताला जड़कर कलाम बंद हड़ताल किया जाएगा.
दरअसल, यह आज दंदरौआ धाम में सभी सरपंच और ग्राम रोजगार सहायक की बैठक रखी गई थी. जिसमें सभी सरपंचों ने सचिवों ने रोजगार सहायक सहित शपथ ली और कहा कि 14 नवंबर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे. ज्ञापन सौंपने के बाद यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो 20 नवंबर को सभी सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक अपनी-अपनी पंचायत के पंचायत भवनों में ताला डालकर कलाम बंद हड़ताल करेंगे.
इसे भी पढ़ें- ड्यूटी के दौरान आर्मी जवान ने की आत्महत्या, मेस के कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
सरपंचों ने कहा कि हमारी पंचायत में विकास के कार्य नहीं हो रही हैं. इसी को लेकर आज हमने यह कार्यक्रम रखा और कार्यक्रम की आगे की भूमिका भी बनाई है. इस बैठक में सरपंच संघ के अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर, सचिव रविकांत दीक्षित, रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र शर्मा मौजूद रहे. वहीं भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जयराज सिंह राणा और मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा ने भी कलम बंद हड़ताल को समर्थन दिया है.
इसे भी पढ़ें- ट्रेनों में चोरी करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार: हरियाणा से GRP ने दबोचा, बदमाश पर 25 हजार रुपए का था इनाम
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m