आगजनी की दो घटनाएंः बुधनी में चलती कार में लगी आग, धार में मालवाहक वाहन जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं
मध्यप्रदेश में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई है। पहली घटना धार जिले की है जहां मालवाहक वाहन में आग लगने से वाहन जलकर खाक हो गया। दूसरी घटनी सीहोर जिले के बुधनी में चलती कार में आग लग गई, आग से कार जलकर राख हो गई। दोनों घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेणु अग्रवाल, धार। जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरपंच ढाबे के सामने खड़ी आइशर वाहन में देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि वाहन जलकर खाक हो गया। वाहन मुंबई से इंदौर जा रहा था। चालक ढाबे के सामने वाहन खड़ा कर भोजन करने चला गया था। वाहन में मेडिसिन भरी हुई थी। घटना रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। तीन दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मुकेश मेहता, बुधनी। सीहोर जिले के बुधनी में चलती नेनो कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार सवार लोगोंने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना बुधनी सलकनपुर मार्ग की है। आग लगने के बाद कार धू धू कर जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। कार सवार सभी लोग मंडी दीप के बताए जा रहे है।
नशा मुक्ति केंद्र में हादसाः 25 वर्षीय युवक की करेंट लगने से मौत, बाथरूम में मिला शव,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m