गोगामेड़ी में स्थापित होगी सुखदेव सिंह की प्रतिमाः उज्जैन से करनी सैनिक पैदल पहुंचेंगे गोगामेड़ी
अजय नीमा, उज्जैन। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्षा शिला शेखावत गोगामेड़ी उज्जैन पहुंची। मीडिया से चर्चा में कहा कि देश और न्याय के लिए लड़ने वाले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्य स्मृति पर गोगामेड़ी में लाखों की संख्या में समर्थकों की उपस्थिति में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहां मंदिर भी बनाया जाएगा जहां लाखों की संख्या में देश के हर कोने से करनी सैनिक और सर्व समाज के लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
कार्यक्रम में संतों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। राजनीतिक दलों के सभी लोग भी शामिल होंगे। उज्जैन जिले से करनी सैनिक बढ़ी संख्या में मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के पैदल सफर तय करते हुए यात्रा के माध्यम से पहुंचेंगे। जहां प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उनका स्वागत कर रवाना किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश से करनी सैनिक बड़ी संख्या में गोगामेड़ी पहुंचेंगे। सभी समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आव्हान भी किया जाएगा।
बड़ी खबरः शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, हत्या या आत्महत्या !
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m