INDORE NEWS – जनपद पंचायत का अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की करवाई


मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष स्थापना लोकायुक्त की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत के एक अकाउंटेंट को ₹40000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह सरपंच से ग्रामीण क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण की राशि जारी करने के बदले में ₹50000 कमीशन मांग रहा था। 

सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ग्राम पंचायत बलवारी के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे ने बताया कि ग्राम पंचायत 10 लाख रुपए की राशि से सीसी रोड का निर्माण करा रही है। जिसकी अंतिम किस्त की शेष राशि के लिए मांग पत्र तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय भेजने के एवज में जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ लेखपाल मनोज कुमार बैरागी 50 हजार मांग रहा था। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय को की थी। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद बैरागी को 40 हजार लेते गिरफ्तार किया गया।

लोकायुक्त के ट्रैप दल ने जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ लेखपाल मनोज कुमार बैरागी को शनिवार को ₹40000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। केमिकल टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद अकाउंटेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और विधिवत गिरफ्तार किया गया। जांच में सहयोग करने एवं किसी भी स्थिति में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शिकायतकर्ता अथवा उसके किसी भी संबंधी से संपर्क नहीं करने की शर्त पर जमानत दे दी गई। 

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *