विधायक के खिलाफ मामला दर्जः 40 लोग भी बने आरोपी, जानिए क्या है मामला
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले के न्यूटन चिखली पेंचनदी पुल के घाट पर छठ पूजा के लिए परासिया नगर पालिका का डेम खुलवाने की मांग करते हुए आंदोलन में परासिया विधायक सोहन वाल्मिकी सहित अन्य 40-45 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126-2, 189-2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बीते दिनों छठ पूजा के पहले परासिया विधायक द्वारा छिंदवाड़ा भोपाल मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर मार्ग अवरूध कर आवागमन बाधित करने के कारण मामला दर्ज किया है। छिंदवाड़ा- भोपाल स्टेट हाईवे पर पेंचनदी पुल के समीप चक्काजाम आंदोलन हुआ। इसमें विधायक सोहन वाल्मिकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कांग्रेस नेता और अन्य शामिल रहे। परासिया विधायक सोहन वाल्मिकी कहा कि आंदोलन के संबंध में प्रशासन को जानकारी दी गईं थी। प्रशासन द्वारा मामले में कुछ नहीं करने पर ऐसी स्थिति निर्मित हुई। जनहित की लड़ाई में प्रशासन नहीं सुनता तो मजबूरी में ऐसा करना पड़ता है।
MP By-Election 2024: PCC चीफ ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग
इधर खौलती रही चाय उधर खाली होता रहा अकाउंट: शिक्षक के साथ 40 लाख की ठगी,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m