Vidisha News: खिलाड़ियों की सेहत से खिलवाड़, परोसा जा रहा कीड़े वाला खाना!
संदीप शर्मा, विदिशा। राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन में खिलाड़ियों को दिए जा रहा है खाने में कीड़े निकालने की बात सामने आई है. जिसको लेकर अब खिलाड़ियों ने भी शिकायत दर्ज कराई है. 68वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन विदिशा के जिला खेल स्टेडियम परिसर में किया जा रहा है.
जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर ने बताया कि 68वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो 12 नवंबर तक जारी रहेगा. प्रतियोगिता में 14-17 वर्ष आयु के बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इस खेल प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 1473 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं.
राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के इस आयोजन के दौरान देश भर से आए खिलाड़ियों को जो खाना परोसा जा रहा है, उसमें कीड़े निकलने के बाद खिलाड़ियों ने की शिकायत की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m