जिले में फलफूल रहा रेत का अवैध कारोबार: कांग्रेस ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, प्रशासन ने साधी चुप्पी
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में ओवरलोड वाहनों पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यही कारण है की जिले में अधिकारियों के आंख के नीचे अवैध वसूली कर अवैध रेत व गिट्टी का कारोबार फल-फूल रहा है। मामले में कांग्रेस ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भिंड में अवैध कारोबार में संबंधित अधिकारियों का हाथ नजर आ रहा है। इसीलिए अवैध रेत उत्खनन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
मामला भिंड जिले का है। जहां जिले में अवैध रेत व गिट्टी का कारोबार फल फूल रहा है। वैसे तो भिंड कलेक्टर ने रेत व गिट्टी के भरे ओवरलोड वाहनों पर कई कार्रवाई की है। लेकिन ओवरलोड वाहनों पर फिर भी अंकुश नहीं लगता दिख रहा। मामले में संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहा। जिले में दिनदहाड़े ओवरलोड रेत के ट्रैक्टर हाईवे पर दौड़ रहे हैं।
आगजनीः आबकारी विभाग के सर्किल ऑफिस के पीछे खड़ी जब्त कारों में लगी आग, तेज लपटों से शीशे और टायर फटे
संबंधित अधिकारी रेत के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं, यही कारण है की जिले में रेत का कारोबार अवैध तरीके से चल रहा है। भिंड जिले में रॉयल्टी टू दतिया की कट के आती है और रेत कहीं और से भरा जाता है। संबंधित अधिकारी मर्जी से जिले में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चला रहे हैं। इससे जिले में अवैध वसूली भी की जा रही है। ओवरलोड वाहनों के द्वारा संबंधित अधिकारियों के गुर्ग अधिकारियों की दम पर रेत की अवैध वसूली उजागर हुई है। जिला अध्यक्ष कांग्रेस मानसिंह कुशवाहा ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भिंड में अवैध कारोबार में संबंधित अधिकारियों का हाथ नजर आ रहा है। इसीलिए अवैध रेत उत्खनन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m