पिता की मौत पर गुस्साया बेटा, वीडियो शेयर कर डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, फिर उल्टा डॉक्टरों ने ही दर्ज करा दी FIR
आकिब खान, दमोह। प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करती है। लेकिन हकीकत इसके कोसों दूर है। ताजा मामला हटा सिविल अस्पताल का है। जहां डॉक्टरों की लापरवाही का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी सिस्टम की बदहाली का दंश हटा के नागरिकों को अपनी जान गवाकर भुगतना पड़ रहा है।
शास्त्री वार्ड निवासी शुभम शर्मा का आरोप है कि 28 अक्टूबर दिन सोमवार की देर रात उसके पिता संभू शर्मा को सर्प ने काट लिया था। जिसके बाद वह अपने पिता को इलाज के लिए सीविल अस्पताल ले गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर अनंत कुमार ने उनका बेहतर इलाज नहीं किया और एक पर्चा लिखकर नर्स के हवाले मेरे पिता को छोड़कर अपने चेम्बर में चले गए। इसके उपरांत उनके चेम्बर में जाकर देखा तो वह सो गए थे। मैंने कई बार उनसे गुहार लगाई की मेरे पिता की हालत बिगड़ रही है। तो वह चेम्बर से बाहर आए वही नर्स ने ब्लड का सेंपल लेकर डाक्टर को दिखाया। तो उन्होंने दमोह रेफर कर दिया।
जिस पर युवक ने 108 एम्बुलेंस से दमोह ले जाने की बात कही तो डॉक्टर ने निजी वाहन से ले जाने की सलाह दे डाली। वही दमोह जिला अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद उसके पिता की मौत हो गई। जिससे गुस्साए बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सिविल अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल की दुर्दशा के बारे में एवं डाक्टरों के रवैए को गलत ठहराया। सिविल अस्पताल के खिलाफ बृहद स्तर पर जनांदोलन करने की चेतावनी दी। लेकिन डॉक्टरों को यह नागवारा गुजरा और नाराज सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने लामबंद होकर हटा एसडीएम एवं पुलिस थाना में युवक के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है।
वही हटा थाना टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि चिकित्सकों ने एक शिकायती आवेदन दिया था जिस पर शुभम शर्मा के खिलाफ डां अनंत कुमार के शिकायत पर धारा 296,351,3/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामले को जांच में लिया गया है।
वही शुभम शर्मा का कहना है कि जिसने सरकारी सिस्टम खिलाफ आवाज उठाई डाक्टरो के खिलाफ आवाज उठाई उसे दबाने का प्रयास झूठे मुकदमे डालकर किया जा रहा है। जिससे सालो से पदस्थ डाक्टर अपने पैर जमा चुके हैं। जिसका खामियाजा कई लोगो को भुगतना पड़ा है। वही पिता जी की तेरहवी के बाद हटा में एक जनांदोलन किया जाएगा सिविल अस्पताल ने पदस्थ डाक्टरो की लापरवाही से कई लोगो ने अपनी जान गवा दी है। ऐसे डाक्टरो के खिलाफ उच्च अधिकारियों को एक ज्ञापन सोपा जाएगा जिसमे सिविल अस्पताल में सालो से पदस्थ डाक्टरो के स्थानांतरण कर विदा करे और हटा की रक्षा करने की मांग की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m