पूर्व BJP विधायक पर लगे गंभीर आरोप: शासकीय कर्मचारी ने SP से लगाई न्याय की गुहार, जानें क्या है पूरा मामला
मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक सरकारी कर्मचारी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश गिरी पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित शासकीय कर्मचारी मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस को अपनी शिकायत के बताया कि उसके द्वारा श्रीनगर गांव में एक जमीन खरीदी गई थी। इस पर वह कब्जा नहीं ले पा रहा है, जिसमें पूर्व विधायक राकेश गिरी द्वारा उसका विरोध किया जा रहा है।
‘मेरे क्लास टीचर मुझे फेल करने की धमकी देते हैं…’ शिक्षक के टॉर्चर से आहत छात्र ने किया सुसाइड का प्रयास, हालत गंभीर
पीड़ित कर्मचारी के मुताबिक जब वह इसकी शिकायत करने देहात थाने पहुंचा, तो वहां उसको विधायक के द्वारा मारने की धमकी दी गई। साथ ही कहा कि थाने से बाहर निकलते ही जूते से मारेंगे। डर की वजह से पीड़ित व्यक्ति अपनी जमीन पर काबिज नहीं हो पा रहा है। उसे काफी भय सता रहा है जिसकी वह कई बार शिकायत कर चुका है। वहीं अब सुरक्षा और न्याय की उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सरकारी कर्मचारी मनोज श्रीवास्तव टीकमगढ़ के मुकचुंदी के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में 5 एकड़ जमीन दो लोगों ने मिलकर 2021 में ली थी। 2022-23 जब उसका सीमांकन कराया तो उस जमीन पर कुमासीनगर निवासी पार्वती रैकवार और उसके दो लड़के दीपू रैकवार और मुकेश रैकवार का कब्जा उस पर था। इस पर उनकी फसल लगी हुई थी। जब फरियादी ने अपनी जमीन देने के लिए कहा तो फसल लगने के कारण उनके द्वारा जमीन 6 महीने बाद वापस देने की बात कही गई। 6 महीने बाद जब मनोज वापस अपनी जमीन में कब्जा लेने पहुंचे तो सामने वाले पक्ष ने जमीन वापस करने से साफतौर पर मना कर दिया। वहीं गाली-गलौज कर मारने की धमकी दी।
पिता की मौत पर गुस्साया बेटा, वीडियो शेयर कर डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, फिर उल्टा डॉक्टरों ने ही दर्ज करा दी FIR
पीड़ित ने पुलिस को कॉल किया जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस जब FIR दर्ज कर रही थी इसी दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी का टीआई को फोन आया और उन्होंने फ्रॉड बताते हुए उल्टा हम पर ही कार्रवाई के निर्देश दे दिए। इसके बाद थाने पहुंचकर टीआई के सामने उन्हें धमकाया। बाहर निकलने पर जूते से पीटने की भी धमकी दी। अब डरे सहमे सरकारी कर्मचारी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m