‘हम हैं सिवनी के राक्षस हम जिला का विकास नहीं चाहते…’, बीजेपी नेताओं की तस्वीरों के साथ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट
निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में सोशल मीडिया में बीजेपी जिला अध्यक्ष आलोक दुबे समेत संगठन के जिला पदाधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं की तस्वीरों के साथ फेसबुक में शेयर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, सिवनी जिले में सोशल मीडिया में बीजेपी जिला अध्यक्ष आलोक दुबे समेत संगठन के जिला पदाधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिसमें बीजेपी नेताओं की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें लिखा गया कि, ‘पुराना रावण अधूरा था खंडित हो गया। अब सिर्फ पात्र बदलेंगे समझदार लोग समझ गए, मजे करने नहीं अत जनता जनार्दन को हकीकत बताता’, अलीबाबा और चालीस ?’
पोस्ट वायरल होने के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कोतवाली थाने में इस पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। जो तस्वीर पोस्ट की गई है,उ समें लिखा है, हम हैं सिवनी के राक्षस हम जिला का विकास नहीं चाहते।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m