सर्व समाज संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन, समास्या दूर करने का किया वादा, BJP प्रत्याशी के लिए की वोट की अपील
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सीएम डॉ मोहन यादव विजयपुर विधानसभा के कराहल में सर्व समाज संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अलग-अलग समाज के लोगों से सीधे चर्चा कर उनकी परेशानियों को जाना और उनसे वादा किया कि जल्द उनकी सभी परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए वोट करने की अपील की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि सर्व समाज का बीजेपी को प्यार और स्नेह मिल रहा है। विभिन्न समाजों के व्यक्तियों से भी अपार स्नेह मिला और सभी ने मुझे आश्वासन दिया है कि विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उनसे मिलेंगे। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के धेय्य वाक्य को साकार कर रही है।
ये भी पढ़ें: MP By-Election: CM डॉ मोहन ने रामनिवास रावत के समर्थन में किया रोड शो, बोले- ‘कांग्रेस की सरकार में डाकू…’
टास्क फोर्स को लेकर कही ये बात
सीएम ने वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून के क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स पुनर्गठित किये जाने को लेकर कहा कि ट्राइबल मिनिस्टर और बाकी मिनिस्टर मिलकर इसमें काम करेंगे। इसमें जाति प्रमाण पत्र से लेकर पेसा कानून से लेकर सारे कानून पर हम लगातार काम कर रहे हैं और पेसा कानून तो वह कानून है, जिसके माध्यम से पूरे गांव के अंदर विकास कार्य करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर वन गांव के अंदर यह बड़ी कठिनाई आती है। मूलभूत संरचनाओं के लिए खास तौर पर स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, लैंड सुरक्षित करने के लिए जगह नहीं होती है। इन चीजों के ऊपर हम पेसा कानून के माध्यम से काम कर सकते हैं। इसलिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया और हम उस पर काम करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m