Loksabha election 2024: शहर में उत्पात, पुलिस ने संभाला मोर्चा ! भीड़ उग्र हुई तो पुलिस ने भांजी लाठियां
शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पुलिस की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। शुक्रवार को भोपाल पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल की गई है जिसमें अगर चुनाव के वक्त कोई अप्रिय घटना होती है तो कैसे तत्काल उस पर काबू किया जाए। पुलिस लाइन नेहरु नगर में पुलिस उपायुक्त हेडक्वॉर्टर अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीतू ठाकुर की मौजूदगी में बलवा मॉक ड्रिल रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें थानों का बल, यातायात का बल, रक्षित केंद्र के अधिकारी/कर्मचारियों समेत करीब 250 पुलिस जवानों ने भाग लिया।
लोगों की भीड़ अचानक उग्र हो गई
बलवा मॉक ड्रिल रिहर्सल परेड में पुलिस जवानों की अलग-अलग टीम बनाई गई, जिससे टियर गैस पार्टी, अश्रु गैस पार्टी, लाठी पार्टी, राइफ़ल पार्टी, मेडिकल पार्टी, वाटर केनन पार्टी एवं को अपना-अपना कार्य तय कर दिशा निर्देश दिए गए। विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस ने बात की एवं समझाने की कोशिश की किन्तु लोगों की भीड़ अचानक उग्र हो गई एवं पुलिस पर पथराव करने लगे। ये देख पुलिस ने पहले उन्हें चेतावनी दी, इसके बाद भी वे नहीं माने तो टियर गैस के गोले दागे।
मजिस्ट्रेट के आदेश उपरांत फायर किए गए
आंसू गैस के गोले छोड़े तब भी प्रदर्शनकारी सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे। पुलिस द्वारा अलाउंसमेंट कर चेतावनी दी गई, किन्तु प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख कर पुलिस टीम द्वारा लाठी चार्ज भी किया। उपरांत अनियन्त्रित भीड़ को रोकने एवं सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान से बचाने के लिए मजिस्ट्रेट के आदेश उपरांत फायर किए गए। कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए एवं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए डॉक्टर की टीम द्वारा एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H