MP TOP NEWS TODAY: नगरीय निकाय और पंचायतों के उप निर्वाचन की तारीखों का ऐलान, उपचुनाव को लेकर VD शर्मा का बड़ा दावा, हाथियों को लगाया जाएगा सैटेलाइट कॉलर, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 7 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP में नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन की तारीखों का ऐलान

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिये उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान 9 दिसंबर, 2024 को होगा। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन-पत्र 18 नवम्बर से लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्र 25 नवम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। पढ़ें पूरी खबर

हाथियों को भी लगाया जाएगा सैटेलाइट कॉलर

मध्य प्रदेश में बाघ और चीतों की तर्ज पर हाथियों में भी सैटेलाइट कॉलर लगाए जाएंगे। इससे हाथियों की लोकेशन का पता चल सकेगा। इसका एक्सेस हाथी कॉरिडोर वाले जिलों के डीएफओ और वाइल्ड लाइफ मुख्यालय में स्थिति कंट्रोल कमांड सेंटर में होगा। दरअसल हाथी झुंड में होते हैं, इसलिए कॉलर हर झुंड के एक हाथी को लगाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट होगी शुरु

 मध्यप्रदेश की राजधानी के रहवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भोपाल से गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरु होगी। 04 दिसंबर से भोपाल-गोवा फ्लाइट शुरु होगी। पढ़ें पूरी खबर

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

मुंबई एनआईए कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद ने कहा कि जिंदा रही तो कोर्ट जरूर जाऊंगी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीर भो सोशल मीडिया पर शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। वहीं कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा हैं। आइए जानते है विष्णु दत्त शर्मा ने क्या कहा… पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने थामा BJP का दामन

एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. केंद्रीय शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उन्होंने ग्राम नांदनेर में भाजपा की सदस्यता ली. पढ़ें पूरी खबर

आर्मी में हो रहा जवानों का शोषण! 

भारतीय सेना में जब कोई जवान भर्ती होता है, तो वह महज नौकरी के लिए नहीं, बल्कि देश सेवा के उद्देश्य से अपने आप को भी भारत माता पर कुर्बान कर देता है। लेकिन क्या हो जब देश सेवा के लिए भर्ती हुए जवानों का आर्मी में पदस्थ बड़े अफसर ही शोषण करने लगे ? तो वह किसके पास न्याय की गुहार लगाएंगे। ऐसा ही एक गंभीर आरोप आर्मी जवान ने सेना के उच्च अधिकारियों पर लगाए है। जिससे जानने के बाद आप का भी कलेजा खून से खौल उठेगा। पढ़ें पूरी खबर

ASI ने की आत्महत्या

 एमपी के अलीराजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक ASI ने अपने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

बिजली कंपनी ने 48 आउटसोर्स कर्मचारी को किया ब्लैक लिस्टेड

 मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी के 48 आउटसोर्स कर्मचारियों पर गाज गिरी है। मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी ने उन्हें नौकरी से हटाने के साथ ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। यह कार्रवाई भोपाल, ग्वालियर, गुना और शिवपुरी में की गई है। कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने के चलते इन आउटसोर्स कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया है। इसमें भोपाल वृत्त के 18, हरदा के 03, शिवपुरी वृत्त के 07, ग्वालियर वृत्त के 06, दतिया वृत्त के 02 और गुना वृत्त में कार्यरत 12 आउटसोर्स कार्मिकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

BTR में 10 गजराज की मौत का मामला

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले हफ्ते तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक साथ तीन दिन में ही एक-एक करके 10 गजराज मौत हो गई। वहीं इस बीच राज्य फॉरेंसिक लैब सागर की भी रिपोर्ट सामने आ गई है। फॉरेंसिक लैब सागर की रिपोर्ट में हाथियों की मौत में कीटनाशकों की पुष्टि नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *