MP By-Election: CM डॉ मोहन ने रामनिवास रावत के समर्थन में किया रोड शो, बोले- ‘कांग्रेस की सरकार में डाकू…’
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में आज गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने कराहल में विजयपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में रोड शो और नुक्कड़ सभा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जंगलों में डाकू छोड़े जाते थे. हमारी सरकार ने कुनो में चीता लाई. रोजगार का अवसर दिया. कांग्रेस के लोग तो अपने घरों में हेलीकॉप्टर उतराते थे, हमारी सरकार ने एयर एम्बुलेंस की शुरुआत की. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सब अपना आयुषमन कार्ड बनवाए.
बात दें कि विजयपुर सीट पर बीजेपी ने मंत्री रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है. दोनों ही प्रत्याशी जोरों-शोरों ने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. गौरतलब है कि इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m