MP NEWS – सागर में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और एसपी विकास शाहवाल के बीच तनाव
मध्य प्रदेश के सागर जिले में पूर्व गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री भूपेंद्र सिंह और सागर जिले के पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल आईपीएस के बीच में गंभीर तनाव की स्थिति बन गई है। जिला योजना समिति की भरी बैठक में श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर पुलिस पर आरोप लगाया कि, अनाधिकृत रूप से लोगों की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाकर उन पर दबाव बनाया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए
भाजपा विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को कॉल डिटेल निकालकर पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने उन्होंने यह मुद्दा उठाया। जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बगैर कुछ लोगों के फोन नंबर, मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इनका मिसयूज किया जा रहा है। इसके जवाब में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने इसे गंभीर मुद्दा बताया। मामले की जांच कराने की बात कही।
गृह मंत्री रहा हूं, मुझे सब पता है, यह बताइए कि…
दरअसल, जिला योजना समिति की बैठक में सागर के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला अलग-अलग विभागों के कामों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एसपी, आईजी की अनुमति के बगैर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लोगों के मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। वहीं,बैठक में भूपेंद्र सिंह के आरोपों पर एसपी ने कहा कि यह हमारे अधिकार में ही नहीं है। इस पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे सफाई नहीं चाहिए। गृह मंत्री रहा हूं, मुझे सब पता है। यह बताइए कि यह सब किसकी अनुमति से हो रहा है? क्यों हो रहा है?
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।