MP NEWS – उज्जैन में 1000 इंसान हवा में पक्षियों की तरह उड़ते दिखाई देंगे
क्या आपने कभी इंसानों को हवा में पक्षियों की तरह उड़ते हुए देखा है। यदि देखना चाहते हैं तो 9 नवंबर को उज्जैन पहुंच जाइए। बाबा महाकाल के दर्शन होंगे। हरसिद्धि माता का आशीर्वाद मिलेगा और 1000 से अधिक मनुष्य हवा में पक्षियों की तरह उड़ते हुए दिखाई देंगे।
10000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर बाबा महाकाल के मंदिर की परिक्रमा करेंगे
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की मंशानुरूप मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा डाइविंग फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन उज्जैन में 9 नवंबर से किया जा रहा है। उज्जैन में तीन माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा। यह बात संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताई। राज्य मंत्री श्री लोधी ने बताया कि संस्था द्वारा उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काई डाइवर के सहयोग से स्काई डाइविंग कराई जायेगी। यह पूर्णतः सुरक्षित है।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के तीन संस्करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैन में चतुर्थ संस्करण (तीन माह के लिए) आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स असमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है।
एक हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद
इस संस्करण में आयोजक संस्था Sky-high India द्वारा स्पेशल स्काई-डाइविंग Aircraft New CESSNA 182P (fully modified for sky-diving) Aircraft द्वारा स्काई डाइविंग हेतु प्रयोग किया जायेगा, जिसकी क्षमता कुल 06 सदस्यों की है, जिसमें एक बार में 02 प्रतिभागी, 02 Instructors के साथ स्काई डाइविंग कर सकेंगे। तीन माह में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है। भविष्य में स्काई-डाइविंग के साथ अन्य एयरबेस्ड गतिविधि भी संचालित की जावेंगी।
आधुनिक और बेहद सुरक्षित होगी राईड
स्काई डाईविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डी.जी.सी.ऐ) एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यू.एस.पी.ए.) USPA द्वारा प्रमाणित संस्था “स्काई-हाई इंडिया” द्वारा किया जा रहा है। स्काई डाइविंग में उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।