शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाने वाले सावधान: शिक्षक ने गंवाए 24 लाख रुपए, ठग ने ऐसे बनाया शिकार
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शिक्षक के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित जोगेंद्र पाठक ने बताया कि उसने लिंक के जरिए डीमेट अकाउंट खोला था। लिंक भेजने वाले साइबर ठग ने शिक्षक को एक कंपनी का कर्मचारी बताया था। मामला गोराबाजार थाना क्षेत्र का है।
जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे और धारदार हथियार, 6 लोग घायल, एक की मौत
शिक्षक ने बताया कि उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के लिए अलग-अलग खातों में 24 लाख रुपए जमा किए थे। शेयर ट्रेडिंग एप से रुपए निकालने पर पता चला कि उनका खाता फ्रीज कर दिया गया है। इसके बाद रकम निकालने के बदले साइबर ठग ने 82 हज़ार रुपए मांगें थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आखिरकार मिल गए भगवान: दीपावली की रात से हुए थे गायब, जहां से उठाया था, उसी जगह रख गए चोर
जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी आपको कम समय में ज्यादा रिटर्न देने का या फोन पर लिंक भेजता है तो प्रलोभन में न पड़ें। इससे कई बार हम जालसाजों के शिकार हो जाते हैं। इस मामले में जांच की का रही है कि पैसा कहां-कहां गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m