Cheetah Project Corridor: मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच संयुक्त प्रबंधन समिति गठित, इन बिंदुओं पर करेगी काम


शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच चीता कॉरिडोर की संयुक्त प्रबंधन समिति गठित की गई है। यह समिति दोनों राज्यों के बीच चीता कॉरिडोर के विकास एवं प्रबंधन के लिए अध्ययन कर एमओयू तैयार करेगी। राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र में दोनों राज्यों से जुड़े क्षेत्रों, जिनमें कूनो और रणथंबौर शामिल है, वह समिति पर्यटन मार्गों की संभावनाओं का मूल्यांकन करेगी। समिति हर तीन माह में अपना प्रतिवेदन संबंधित राज्य सरकारों को सौंपेगी।

एमपी सरकार ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के मध्य चीता परियोजना के लिये कॉरिडोर प्रबंधन के संबंध में संयुक्त समिति गठित की है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य-जीव अभिरक्षक, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान को समिति का संयुक्त अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-प्राणी मध्यप्रदेश-राजस्थान, संचालक सिंह परियोजना चीता प्रोजेक्ट शिवपुरी, क्षेत्र संचालक/संचालक/मुख्य वन संरक्षक संबंधित टाईगर रिजर्व/वन वृत्त राजस्थान, वन मण्डलाधिकारी, कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर, वन मंडलाधिकारी क्षेत्रीय वन मंडल संबंधित जिला, राजस्थान, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश व राजस्थान और भारतीय वन्य-जीव संस्थान, देहरादून द्वारा नामांकित प्रतिनिधि को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर, उज्जैन और रीवा में PPP मोड पर बनेंगे IT पार्क: शिकार-कटाई पर अब ड्रोन से रखी जाएगी नजर, CM डॉ मोहन यादव ने दिए ये निर्देश

समिति इन बिंदुओं पर करेगी काम

समिति चिन्हित चीता संरक्षण परिदृश्य में चीता के भ्रमण के लिये कॉरिडोर के विकास और प्रबंधन के अध्ययन के लिये मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच एमओयू पर चर्चा कर तैयार करना, राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र में दोनों राज्यों से जुड़े क्षेत्रों, जिनमें कूनो और रणथंबौर आदि शामिल हैं, उनमें संयुक्त पर्यटन मार्गों की संभावनाओं का मूल्यांकन करना, अधिकारी और फ्रंट-लाइन कर्मचारी, जो कूनो से राजस्थान तक मौजूदा कॉरिडोर के माध्यम से भ्रमण करने वाले चीतों के प्रबंधन के लिये निगरानी, गश्त और अन्य कार्यों में कार्यरत हैं, उनकी क्षमता निर्माण करना और कूनो व गांधी सागर अभ्यारण्य क्षेत्र से चीता के भविष्य में माइग्रेशन के लिये उपयुक्त क्षेत्रों का विकास और प्रि-औगमेंटेशन बेस सहित सुधार के उपायों की अनुशंसा करना शामिल रहेगा।

ये भी पढ़ें: साइबर ठगी रोकने एमपी के हर जिले में बनेंगे साइबर थाने: CM डॉ मोहन ने दिए निर्देश, कहा- नशे के नेटवर्क करें ध्वस्त, पुलिस को फ्यूचर रेडी होना होगा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *