मस्जिद में ‘गजवा ए हिंद’ पोस्टर लगाने पर भड़के विधायक, कहा- देश के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मस्जिद पर ‘गजवा ए हिंद’ का पोस्टर लगाने पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भड़क उठे। उन्होंने कहा कि कोई देश के साथ बदतमीजी करेगा तो देश बर्दाश्त नहीं करेगा। ये बात सबको समझ लेना चाहिए। भारत में किसी को नमाज पढ़ने की मनाही नहीं है। किसी को अपना त्योहार मनाने की मनाही नहीं है। लेकिन कोई देश के साथ बदतमीजी करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम डाॅ. मोहन यादव ने सख्त निर्देश दिए हैं। सरकार उस दिशा में काम कर रही है।
बता दें कि हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने इस पर कहा था कि गजवा ए हिंद का मतलब इस्लाम की स्थापना के लिए जंग और उनके लड़ाके हैं। यह सांप्रदायिक सौहार्द नहीं, बल्कि आतंक फैलाने का तरीका है। क्या पूरे देश को इस्लामिक कंट्री बनाना चाहते हैं? हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी बनकर रहना ही पड़ेगा। उन्होंने इस मामले में आतंकवादी धाराओं के तहत कार्रवाईकी मांग की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m