एमपी में उपचुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: चुनाव आयोग ने विजयपुर एसडीएम को हटाया, जानें क्या है पूरा मामला


भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की शिकायत पर विजयपुर एसडीएम को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर संज्ञान लिया है। इलेक्शन कमीशन की जांच में विजयपुर SDM और रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार पर लगे आरोप सही पाए गए है। सरकारी पद पर रहते हुए बीजेपी के पक्ष में काम करने की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।

उपनेता प्रतिपक्ष ने की थी शिकायत

दरअसल, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि एसडीएम सिकरवार पहले भी बीजेपी के लिए काम करते है। 2017-18 में हुए उपचुनाव में भी सिकरवार ने रिटरिंग ऑफिसर रहते हुए भी इनकी शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर इन्हें हटाया गया था।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने विजयपुर के रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ खोला मोर्चा: उपनेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, हटाने की मांग

हेमंत ने कही थी ये बात

हेमंत कटारे ने कहा था कि एक बार फिर उदय सिंह सिकरवार को ही विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई। आखिर क्यों हर बार इन्हें ही रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है। हम निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि उदय सिंह को चुनावी प्रक्रिया से हटाया जाए। जब एक बार चुनावी प्रक्रिया से इन्हें हटाया गया था, तो दोबारा क्यों चुनाव अधिकारी बनाया गया।

चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और विजयपुर रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह को हटा दिया है। आपको बता दें कि उदयवीर सिंह इससे पहले भी 2017 में अंतर और 2018 में मुंगावली उपचुनाव में रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी से हटाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: MP Bypolls 2024: बुधनी में 23 में से 3 अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस, बीजेपी-कांग्रेस के बीच होगा मुकाबला, सपा भी दे सकती है टक्कर

13 नवंबर को होगा उपचुनाव

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा बुधनी और विजयपुर सीट पर 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। 25 अक्टूबर तक निर्देशन पत्र जमा किए गए। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी की गई। 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए। 13 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *