MP NEWS – बालाघाट में 9 जुड़वा बच्चे, देवता का प्रकोप या medical coincidence, रिसर्च रिपोर्ट पढ़िए
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र बालाघाट में अजीब सी घटना हुई है। 6 दिन में 9 महिलाओं ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। आदिवासी क्षेत्र होने के कारण यह मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया है और WA वाले ऐसे देवता का प्रकोप बता रहे हैं। हमने जानने की कोशिश की है कि, क्या इस प्रकार की घटना दुनिया में इससे पहले भी कहीं हुई है और एक महिला के एक गर्भ से जुड़वा बच्चे पैदा ही क्यों होते हैं। पढ़िए:-
अब तक दुनिया में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं
बालाघाट जिला अस्पताल में 26 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक 9 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं। जुड़वा पैदा हुये इन बच्चों में चार ऐसे जुड़वा बच्चे रहे जो प्री-म्योचोर और बाकि के पांच नियत समय पर पैदा हुये हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर रखा गया हैं। सभी बच्चे इस समय स्वस्थ्य हैं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निलय जैन बताते हैं कि उनको डॉक्टरी करते हुए 30 साल हो गए हैं, लेकिन पहली बार इस तरह से जुड़वा बच्चे पैदा होने का मामला एक साथ आया हैं।
जुड़वा बच्चों की सबसे खास बात
जिसमें खास बात यह कि जुड़वा बच्चों में एक बालक व एक बालिका हैं, सभी स्वस्थ्य हैं, जिन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया और उपचार किया जा रहा हैं। डॉक्टर जैन का कहना है कि उनकी जानकारी में मेडिकल साइंस में ऐसी कोई हिस्ट्री और स्टडी नहीं मिलती है। किसी विशेष कारण के चलते किसी विशेष क्षेत्र में जुड़वा बच्चों का जन्म होता हो। भोपाल समाचार द्वारा इस विषय में कुछ मेडिकल जर्नल से पता लगाने की कोशिश की गई। ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरियन गवर्नमेंट के हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा एक रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि, जब दो अलग-अलग अंडाणुओं को दो अलग-अलग शुक्राणुओं द्वारा निषेचित किया जाता है. ऐसे में, पैदा होने वाले दोनों बच्चे आनुवंशिक रूप से अलग-अलग होते हैं। वे दो लड़कियां, दो लड़के या एक लड़का और एक लड़की हो सकते हैं।
जुड़वा बच्चे क्यों पैदा होते हैं
जानकारी मिली है कि, माँ की उम्र बढ़ने के साथ-साथ, अंडाशय में एक से ज़्यादा अंडे निकलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जुड़वा बच्चे बन जाते हैं। इसके अलावा जिन महिलाओं का बीएमआई 30 या उससे ज़्यादा होता है, उनके जुड़वां बच्चे होने की संभावना ज़्यादा होती है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।