निर्मला सप्रे की सदस्यता का मामला: नेता प्रतिपक्ष बोले- 90 दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से आया जवाब कि याचिका के कागज गुम गए, अब हम HC जाएंगे
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की बीना विधायक निर्मला की सदस्या मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अब हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, क्यों कि विधानसभा अध्यक्ष को जो कागज दिए थे, वह गुम चुके हैं। मुझे नहीं लगता सरकार इस पर कुछ फैसला लेगी। विधानसभा में कागज घूमना हास्यास्पद बात है। हमें अब भरोसा नहीं इसलिए कोर्ट जाएंगे।
दरअसल, सागर जिले की बीना विधायक निर्मला सप्रे ने कांग्रेस से आधिकारिक तौर पर तो अलविदा नहीं किया, लेकिन बीजेपी का दामन थाम लिया। भाजपा की कई मीटिंग में वह जाती दिखाई देती हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत और बीजेपी के कई नेताओं के साथ उनके बैनर पोस्टर में तस्वीरों को देखा जा सकता है। निर्मला सप्रे बीना विधानसभा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ भी दिखाई देती हैं या फिर यूं कहें कि निर्मला सप्रे के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें: विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता का मामला: याचिका पर 90 दिन में नहीं हुआ कोई फैसला, अब कोर्ट का रुख करेगी कांग्रेस
नेता प्रतिपक्ष ने फिर से मुहैया कराया दस्तावेज
इधर विधानसभा अध्यक्ष ने निर्मला सप्रे के लिए 90 दिन का समय दिया था। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में कुछ दस्तावेज दिए थे और शिकायत की थी कि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन कर लिया है लेकिन अब 90 दिन बीतने के बाद जब विपक्ष ने विधानसभा से यह जानना चाहा कि निर्मला सप्रे के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है, तब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को विधानसभा से जवाब मिला है कि जो कागज आपने दिए थे, वह गुम चुके हैं। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने फिर से विधानसभा अध्यक्ष के लिए दस्तावेज मुहैया कराए हैं और उन्होंने कहा है कि अब इस मामले को लेकर हम हाईकोर्ट जाएंगे।
भाजपा बोली- जहां जाना है जाए
वहीं कांग्रेस के कोर्ट जाने पर भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस को जहां जाना है, वहां जाए। बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं है। लोकतंत्र में हर आदमी को अधिकार होता है, लेकिन कांग्रेस के पास न नेता है न नियत है। कांग्रेस का नेतृत्व असक्षम है। वह अपना घर नहीं संभाल पा रहे है। ऐसे में कांग्रेस अब न्यायालय ही जा सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m