मध्य भारत एरिया हेडक्वार्टर के 200 साल पूरे: लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत ने जारी किया डाक टिकट
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य भारत एरिया हेडक्वार्टर के 200 साल पूरे हो गए। 200 साल पूरे करने पर मध्य भारत एरिया ने डाक टिकट जारी किया है। लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत ने डाक टिकट जारी किया।
कार्यक्रम में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास भी शामिल हुए। कहा कि- कहा मध्य भारत हेड क्वार्टर के 200 साल का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस अवसर पर 200 सालों के इतिहास और मध्य भारत एरिया की कार्यप्रणाली की जानकारी दी।मध्य भारत एरिया देश के 6 राज्यों में सेना, शासन और नागरिकों के बीच सेतु का काम करता है। अग्निवीर योजना को एकबार फिर सबसे सफल योजना बताया।
नाबालिग से अश्लील हरकत का अजीब मामलाः पति के छेड़छाड़ में पत्नी देती थी साथ, आरोपी दंपति गिरफ्तार
मॉर्निंग वॉक पर निकलना भी सुरक्षित नहीं: रिटायर्ड फौजी और मेडिकल संचालक की मौत, एक की हालत गंभीर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m