सीएम डॉ मोहन ने बुलाई आपात बैठक: BTR में 10 हाथियों की मौत के संबंध में ली जानकारी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने आपातकालीन बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 10 हाथियों की मौत की घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं उन्होंने इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार की रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीएम आवास में आपातकालीन बैठक ली। इस मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम डॉ मोहन ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के संबंध में जानकारी ली और उच्चस्तरीय दल भेजने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री डॉ यादव को बैठक में एक्सपर्ट ने बताया है कि हाथियों की मृत्यु के संबंध में की गई जांच की रिपोर्ट आने में चार दिन लगेंगे। इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: हाथियों की मौत पर भड़के सिंघार, कहा- वन्य प्राणियों को सुरक्षा नहीं कर पा रहे, उधर वन मंत्री मांग रहे वोट
एक्सपर्ट ने बताया कि वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और दो वरिष्ठ अधिकारी उमरिया जाएंगे। वन राज्य मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव भी उमरिया जायेंगे। 24 घंटे में प्रतिवेदन सौंपेंगे। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m