सीएम डॉ मोहन ने इंदौर विवाद मामले में लिया संज्ञान: उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के दिए निर्देश, कहा- सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो पक्षों में हुए विवाद मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहाकि सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित है। कोई अपने हाथ में कानून लेता है तो वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम डॉ मोहन ने कहा कि दीपावली के अवसर पर इंदौर से जानकारी आयी कि वहां एक स्थान पर कुछ बच्चों और अन्य लोगों को पटाखे जलाने से रोका गया, जो अनुचित है। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं कर सकता। यदि कोई अपने हाथ में कानून लेता है तो वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद: जमकर हुआ पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM बोले- पटाखे जलाने से नहीं रोका जा सकता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी राज्यों में सुशासन के लिए जानी जाती है। शासन की व्यवस्था प्रभावी होने पर कोई व्यक्ति कानून हाथ में नहीं ले सकता। किसी को पटाखे जलाने से नहीं रोका जा सकता। ऐसे उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
दायरे में रहकर सभी धर्मों की भावना का सम्मान करें
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इंदौर में उन लोगों को उसी स्थान पर पटाखे जलाने का अवसर दिया गया, जिन्हें पटाखे जलाने से रोका गया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने दायरे में रहकर सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m