Upcoming IPO – सिर्फ ₹15000 में 228 करोड़ प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी में हिस्सेदारी का मौका
यदि आप बिना सवाल जवाब किए एक ऐसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं जो तेजी से आगे बढ़ रही है। तो यह आपके लिए गुड न्यूज़ है। बेंगलुरु की कंपनी है। USA में काम करती है। 35000 से ज्यादा कर्मचारी है। 31 मार्च 2024 को कंपनी 228 करोड़ के प्रॉफिट में थी और सिर्फ ₹15000 में आप इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी फिक्स कर सकते हैं।
About Sagility India Limited in Hindi
डॉक्यूमेंट में कंपनी ने अपना स्थापना दिवस नहीं बताया है। कंपनी के प्रमोटर्स के नाम Sagility B.V. and Sagility Holdings B.V. हैं। कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि वह कितनी पुरानी है। हालांकि इंटरनेट पर SAGILITY INDIA PRIVATE LIMITED के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है। हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी ने जो डॉक्यूमेंट सबमिट किए हैं उसमें जानकारी का अभाव है। सिर्फ इतना स्पष्ट हुआ है कि यह एक हेल्थ केयर कंपनी है। कंपनी ने अपने काम के बारे में भी ठीक प्रकार से जानकारी नहीं दी है। हां इतना जरूर बताएं कि उसके सभी ग्राहक USA में हैं। यहां भी कंपनी ने अपने बड़े ग्राहकों के नाम नहीं बताए। इतना जरूर स्पष्ट हुआ की कंपनी का ऑफिस बेंगलुरु में है।
Sagility India Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 13% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 59 प्रतिशत वृद्धि हुई है। 2022 में कंपनी की क्लोजिंग 944 करोड़ रेवेन्यू थी और कंपनी लगभग 5 करोड़ के घाटे में थी। 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 4781 करोड़ है और कंपनी 228 करोड़ के फायदे में है। 2022 में कंपनी के ऊपर 4239 करोड़ का बिजनेस लोन एवं बाजार की उधारी थी। 2024 की क्लोजिंग में यह घटते हुए 1933 करोड़ रह गई।
Sagility India IPO Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date – Tuesday, November 5, 2024
- IPO Close Date – Thursday, November 7, 2024
- Basis of Allotment – Friday, November 8, 2024
- Initiation of Refunds – Friday, November 8, 2024
- Credit of Shares to Demat – Monday, November 11, 2024
- Listing Date – Tuesday, November 12, 2024
Sagility India IPO Investment, GMP Trend
- Face Value – ₹10 per share
- Price Band – ₹28 to ₹30 per share
- Lot Size – 500 Shares
- Minimum investment – ₹15,000
- Maximum investment – ₹195,000
- GMP Trend – 00%
Sagility India वाले पब्लिक के पैसे का क्या करेंगे
कंपनी को ₹2,106.60 करोड़ रुपए चाहिए और इसके बदले में कंपनी 702,199,262 shares का आवंटन करेगी। यह पूरा पैसा कंपनी के प्रमोटर्स को दे दिया जाएगा। यानी कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने हेतु शेयर बाजार में नहीं आ रही है बल्कि कंपनी ने खुद बताया है कि वह “Achieve the benefits of listing the Equity Shares on the Stock Exchanges” के लिए आ रही है।
डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।