Narsinghpur News: आग लगने से दो घर जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान
दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दो घरों में आग लग गई। आग लगने से दोनों घर जलकर खाक हो गए। वहीं घर में रखा अनाज और खाद भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में काफी नुकसान होने की बात सामने आई है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।
यह पूरी घटना गाडरवारा के पास बैरागढ़ गांव की है। जहां बीती देर रात दो मकानों में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बैरागढ़ में रहने वाले संदीप साहू और सुरेंद्र लोधी के बने कच्चे मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस दौरान घर के अंदर रखा अनाज और खेती के काम के लिए रखा हुआ खाद भी आग की चपेट में आने से राख हो गया।
ये भी पढ़ें: फसल काटते समय थ्रेसर मशीन में फंसा किसान: धड़ अंदर और पैर रह गए बाहर, निकालने का प्रयास जारी
आग की तेज लपटें देख आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए। किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना में पीड़ितों को काफी नुकसान हुआ है। बहरहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m